भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 के ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। श्रीलंका के इस टी-20 प्रीमियर लीग सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन 14 जून को होगा। यह टूर्नामेंट 30 जुलाई से 20 अगस्त के बीच में होगा। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में हजारों रन बना चुके सुरेश रैना ने लंका प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अपनी शुरुआती बोली 50,000 अमेरिकी डॉलर रखी है।
एलपीएल के लिए रैना ने कराया रजिस्ट्रेशन
भारत के 36 वर्षीय इस पूर्व क्रिकेटर ने सितंबर 2022 में भारतीय क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उसके बाद रैना ने दिसंबर 2022 में अबू धाबी टी-10 लीग खेला था। उस लीग में रैना ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से खेला था। लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में पहली बार आईपीएल जैसे ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अनुसार इस ऑक्शन में 140 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों समेत कुल 500 से ज्यादा क्रिकेटर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस टी-20 लीग में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी और हर टीम को ऑक्शन में खर्च करने के लिए 500,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। पाकिस्तान के बाबर आज़म और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर दो अन्य प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिनके एलपीएल 2023 में भाग लेने की पुष्टि की गई है।
सुरेश रैना की बात करें तो उनके पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सालों तक मध्यक्रम की जिम्मेदारी निभाने वाले सुरेश रैना ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले हैं। इन 205 मैच की 200 पारियों में रैना ने 32.51 की औसत और 136.73 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए। अब देखना होगा कि रैना श्रीलंका की किस टीम के लिए खेलते नजर आते हैं।