Who is Digvesh Rathi: आईपीएल हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों के लिए अपने हुनर को दिखाने का बेहतरीन मंच रहा है। इस बार के सीजन में भी कई युवा हिस्सा ले रहे हैं और उनमें से कुछ को शुरूआती मैचों में ही मौका मिला है। ऐसे ही एक खिलाड़ी दिल्ली के दिग्वेश राठी हैं, जो आईपीएल 2025 में लखनऊ सपुर जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं। राठी को लखनऊ की टीम ने अपने पहले ही मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया और उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में खतरनाक नजर आ रहे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अब इस खिलाड़ी के बारे में हर कोई जानने को बेताब है और हम आपको उनके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
DPL 2024 में मचा चुके हैं धमाल
दिग्वेश राठी की पहचान वैसे तो एक लेग स्पिनर की है लेकिन उन्हें मिस्ट्री बॉलर के रूप में भी जाना जाता है। इस गेंदबाज ने सुर्खियां बटोरने का काम दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में किया था, जब उन्होंने उपविजेता साउथ दिल्ली सुपरस्टार के लिए पूरे सीजन सनसनी मचाई थी। दिग्वेश ने 10 मैचों में 38.5 ओवर की गेंदबाजी की थी और इस दौरान 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। वह टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उनके इसी प्रदर्शन ने मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स को जरूर आकर्षित किया और उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस में खरीदा।
घरेलू क्रिकेट में खेले हैं सिर्फ 2 मैच
25 वर्षीय गेंदबाज की बात करें तो उन्होंने घरेलू स्तर पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। वह अपनी स्टेट टीम दिल्ली के लिए सिर्फ दो टी20 ही खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। ये मैच उन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे, जो भारत के घरेलू क्रिकेट का प्रमुख टी20 टूर्नामेंट है।
दिग्वेश ने अभी तक जिस अंदाज में गेंदबाजी की है, उससे ये तो लग रहा है कि वह आगे के मैचों में टीम के लिए अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। अगर उनकी फिरकी का जादू चला तो फिर लखनऊ की टीम को गेंदबाजी विभाग से बड़ी राहत मिल सकती है।