IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुए शेष सीजन से बाहर 

जयदेव उनादकट चोटिल होकर बाहर हो गए हैं
जयदेव उनादकट चोटिल होकर बाहर हो गए हैं

IPL 2023 में कई खिलाड़ी चोट के कारण सीजन की शुरुआत से पहले ही बाहर हो गए थे, वहीं कुछ को सीजन के दौरान बाहर होना पड़ा। अब इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का नाम भी शामिल हो गया है। उनादकट को रविवार को नेट्स्स में गेंदबाजी करते समय बाएं कंधे में चोट लग गई थी और अब वह शेष सीजन से बाहर हो गए हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, बाएं हाथ का तेज गेंदबाज आईपीएल के मौजूदा सीजन से जरूर बाहर हो गया है लेकिन वह 7 जून से ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए समय पर फिट हो जायेंगे।

उनादकट रविवार को लखनऊ में नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे थे। वह राउंड द विकेट रन-अप लेकर गेंदबाजी कर रहे थे और उनका बायां पैर रस्सी में फंस गया जिससे नेट्स ऊपर रहता है। वह अपनी गेंदबाजी वाली एल्बो के बल काफी बुरी तरह गिरे। बाद में उन्हें अपने बाएं कंधे पर आइस पैक लगाते भी देखा गया।

ईएसपीएन क्रिकइंफो को मिली जानकारी के अनुसार, उनादकट स्कैन के लिए मुंबई गए थे और बीसीसीआई द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ सलाहकारों में से एक से मिले थे। बोर्ड के मेडिकल स्टाफ के साथ सलाह मशविरा करने के बाद लखनऊ की टीम ने उनादकट को आईपीएल से हटाने का फैसला किया। उनके रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरू में एनसीए जाने की उम्मीद है ताकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने के लिए फिट हो सकें।

मौजूदा सीजन में तीन मैच खेले थे जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। इस सीजन उन्हें टीम ने तीन मैचों में मौका दिया, जिनमें उन्होंने 11.50 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए कोई भी सफलता हासिल नहीं की। ख़राब प्रदर्शन के कारण टीम ने उन्हें फिर ड्रॉप कर दिया और उनकी जगह अन्य भारतीय गेंदबाजों को खिलाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications