LSG का खूंखार गेंदबाज सर्जरी के बाद लौटा भारत, जल्द शुरू करेगा रिहैब; सामने आया बड़ा अपडेट 

Lucknow Super Giants Players Practice Before Game With Delhi Capitals - Source: Getty
अभ्यास सत्र के दौरान मयंक यादव

Mayank Yadav soon to begin his rehabilitation at the CoE: भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव लंबे समय से अपनी पीट की चोट की समस्या से जूझ रहे थे। इसी वजह से उन्होंने पिछले साल के बाद टीम इंडिया के लिए कोई भी टी20 मैच नहीं खेला और आईपीएल 2025 में भी कुछ ही मैच खेलते नजर आए थे। अपनी इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मयंक ने एक बड़ा फैसला लिया और अपनी बैक सर्जरी करा ली है। मयंक ने यह सर्जरी न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में लोकप्रिय आर्थोपेडिक स्पाइन सर्जन डॉ. रोवन स्काउटन से कराई है, जो पहले जसप्रीत बुमराह, कैमरन ग्रीन और प्रसिद्ध कृष्णा समेत कई बड़े क्रिकेटर्स को ऑपरेट कर चुके हैं।

Ad

क्रिकेट ऑफ एक्सीलेंस में जल्द शुरू करेंगे रिहैब की प्रक्रिया

मयंक यादव न्यूजीलैंड में अपनी सर्जरी कराकर पिछले हफ्ते ही भारत लौट आए हैं। अब वह अगले कुछ सप्ताह में बीसीसीआई के क्रिकेट ऑफ एक्सीलेंस अपनी रिहैब प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। हालांकि, मयंक कब तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे, इसकी समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है क्योंकि इस बार उनको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जाएगी।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने IANS से बातचीत में बताया,

"जी हां, मयंक न्यूज़ीलैंड में सर्जरी के बाद पिछले हफ्ते भारत वापस आ गए। डॉ. स्काउटन के नेतृत्व में L5 वर्टिब्रा की सर्जरी की गई – बाएं और दाएं दोनों तरफ़। शुरूआती ट्रीटमेंट पूरा होने के बाद, मयंक आने वाले हफ्तों में सीओई में अपना रिहैब शुरू कर देंगे। फिलहाल, उनके ठीक होने और रिहैब के लिए कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है क्योंकि उनके मामले में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।"

आपको बता दें कि मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी गति से काफी प्रभावित किया था और फिर उनका चयन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ। इस सीरीज में खेलने के बाद मयंक फिर चोटिल हो गए थे और तब से ही दोबारा वापसी नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में फिट होकर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुछ मैच खेले थे लेकिन एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए और टूर्नामेंट के बीच से ही उन्हें बाहर होना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications