Chittagong Kings vs Fortune Barishal Final: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला मीरपुर में चटगांव किंग्स और गत विजेता फार्च्यून बरिशाल के बीच खेला गया। इस मैच फार्च्यून बरिशाल ने शानदार जीत दर्ज की और अपने खिताब की रक्षा करने में सफल रही। मैच में पहले खेलते हुए चटगांव किंग्स ने 20 ओवर में 194/3 का स्कोर बनाया, जवाब में फार्च्यून बरिशाल ने 19.3 ओवर में 195/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। फार्च्यून बरिशाल की जीत के हीरो कप्तान तमीम इकबाल रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
चटगांव किंग्स के टॉप ऑर्डर ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चटगांव किंग्स की शुरुआत जबरदस्त रही। ख्वाजा नफे और परवेज हुसैन की ओपनिंग जोड़ी ने फार्च्यून बरिशाल के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए 121 रन जोड़े। ख्वाजा के बल्ले से 44 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रनों की पारी आई, वहीं परवेज ने 49 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 78 रनों की नाबाद पारी खेली। ग्राहम क्लार्क ने भी शानदार बल्लेबाजी की और रन आउट होने से पहले 23 गेंदों में 44 रन बनाए। इस तरह टीम 190 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। फार्च्यून बरिशाल की तरफ से मोहम्मद अली और इबादत हुसैन ने एक-एक विकेट हासिल किया।
तमीम इकबाल और काइल मेयर्स ने फार्च्यून बरिशाल को दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फार्च्यून बरिशाल को कप्तान तमीम इकबाल ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए तौहीद हृदय के साथ 76 रन जोड़े। तमीम ने 29 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। डेविड मलान फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। तौहीद ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम भी खास कमाल नहीं दिखा पाए और 16 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, काइल मेयर्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत की उम्मीदों को जगाए रखा। आखिरी में रिषद हुसैन ने 6 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। चटगांव किंग्स की तरफ से शोरीफुल इस्लाम ने चार विकेट झटके।