लखनऊ सुपर जायंट्स ने नए कोच का किया ऐलान, चौंकाने वाला नाम आया सामने

लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credit - IPLT20)
लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credit - IPLT20)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपने नए असिस्टेंट कोच का ऐलान कर दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने श्रीधरन श्रीराम को अपना असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। श्रीधरन श्रीराम इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी काम कर चुके हैं और अब वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में जस्टिन लैंगर के साथ काम करेंगे। ऐसे में दोनों की जोड़ी काफी बेहतरीन साबित हो सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को अपना हेड कोच नियुक्त किया था। एंडी फ्लावर का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद जस्टिन लैंगर को हेड कोच नियुक्त किया गया था। वहीं भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को लखनऊ सुपर जायंट्स का रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया था।

श्रीधरन श्रीराम का एक्सपीरियंस टीम के काफी काम आएगा - LSG

वहीं अब श्रीधरन श्रीराम को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त कर दिया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी वेबसाइट पर अपडेट देते हुए कहा,

श्रीधरन श्रीराम के पास काफी कोचिंग का एक्सपीरियंस है। जब वो बांग्लादेश टी20 टीम के कोच थे तब बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दो अहम मुकाबले जीते थे। लखनऊ सुपर जायंट्स उनका तहेदिल से स्वागत करती है।

आपको बता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर टीम का साथ छोड़ सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने जब आईपीएल डेब्यू किया था तो उन्होंने गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया था। एंडी फ्लावर टीम के हेड कोच नियुक्त किए गए थे। पहले दोनों ही सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का परफॉर्मेंस अच्छा रहा और टीम प्लेऑफ तक पहुंची। हालांकि एंडी फ्लावर की टीम से विदाई हो चुकी है और गौतम गंभीर के भी इस्तीफे की खबरें आई थीं लेकिन अभी तक इसको लेकर फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now