Lucknow Super Giants approaches VVS Laxman: आईपीएल 2025 को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। खिलाड़ियों के दूसरी टीम में शामिल होने से लेकर कई टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। हालिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और एनसीए हेड की भूमिका निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण को शामिल करने का विचार कर रही है और उन्हें कोचिंग स्टाफ में मौका दिया जा सकता है।
एनसीए में राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करने वाले वीवीएस लक्ष्मण का कॉन्ट्रैक्ट इस साल सितम्बर तक ही है और माना जा रहा है कि अब वह इस भूमिका को आगे बढ़ाने को नहीं देख रहे हैं। इसी वजह से एक्सटेंशन की चर्चा नहीं हो रही है। ऐसे में लक्ष्मण के पास आईपीएल में काम करने की छूट होगी और इसी का फायदा लखनऊ सुपर जायंट्स उठाने का विचार कर रही है।
आईपीएल से है लक्ष्मण का पुराना नाता
टीम इंडिया के सफलतम टेस्ट बल्लेबाजों में रह चुके वीवीएस लक्ष्मण के लिए आईपीएल का अनुभव नया नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने 2008 के सीजन में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू किया था और आखिरी बार 2011 में खेलते नजर आए थे। वहीं, कुछ साल उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के मेंटर के रूप में भी काम किया लेकिन फिर एनसीए में भूमिका संभालने के लिए अपना नाता तोड़ दिया था। लक्ष्मण को घरेलू क्रिकेट और युवा खिलाड़ियों की अच्छी परख है। ऐसे में उनके आने से लखनऊ सुपर जायंट्स को निश्चित तौर पर फायदा मिल सकता है।
कप्तानी में भी बदलाव कर सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
आईपीएल 2022 से लीग का हिस्सा बनने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नियमित कप्तान के रूप में अब तक केएल राहुल ही नजर आए लेकिन अगले सीजन बदलाव देखने को मिल सकता है। जानकारी मिल रही है कि एलएसजी कप्तानी के लिए दूसरे विकल्प देखने पर विचार कर रही है। वहीं, राहुल के भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल होने की रिपोर्ट्स हैं और उन्हें वहां कप्तानी भी मिल सकती है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन आईपीएल 2024 में जिस तरह से लखनऊ फ्रेंचाइजी के मलिक संजीव गोयनका ने मैदान में ही राहुल पर गुस्सा किया था, उससे सब ठीक होने के आसार तो नहीं लग रहे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले समय में ये रिपोर्ट्स सच होती हैं या नहीं।