आईपीएल में पिछले साल शामिल होने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने काफी अच्छा खेल दिखाया था और अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। लखनऊ की टीम को प्लेऑफ में एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा था। इसके बड़ा टीम ने आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL 2023 Auction) से पहले 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें कुछ बड़े नाम भी शामिल थे। इस ऑक्शन में टीम ने 23.35 करोड़ की धनराशि के साथ हिस्सा लिया था और कुल 10 स्लॉट भरने थे, जिसके लिए टीम ने 19 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किये और स्लॉट भरे। लखनऊ सुपरजायंट्स के स्क्वाड में अब कुल 25 खिलाड़ी शामिल हैं और टीम के पास 3 करोड़ 55 लाख की धनराशि शेष है।
ऑक्शन में लखनऊ ने सबको चौंकाते हुए वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। पूरन ने हाल ही में T10 लीग में धाकड़ खेल दिखाया था और शायद इसी वजह लखनऊ सुपरजायंट्स ने उनपर इतनी बड़ी राशि खर्च की। इसके अलावा टीम के सभी खिलाड़ी 1 करोड़ से नीचे की कीमत पर रहे, जिनमें से ज्यादातर बेस प्राइस पर ही शामिल हुए।
टीम ने डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड जैसे विदेशी ऑलराउंडर भर भरोसा दिखाया है। वहीं दिग्गज अमित मिश्रा को भी अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। आइये नजर डालते हैं टीम के स्क्वाड पर।
आईपीएल 2023 ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
निकोलस पूरन (16 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (50 लाख रुपये), यश ठाकुर (45 लाख रुपये), रोमारियो शेफर्ड (50 लाख रुपये), डेनियल सैम्स (75 लाख रुपये), अमित मिश्रा (50 लाख रुपये), प्रेरक मांकड़ (20 लाख रुपये), स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये), नवीन उल हक (50 लाख रुपये), युद्धवीर चरक (20 लाख रुपये)।
आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स का स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हूडा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।