Zaheer Khan BCCI Pension Details: बाएं हाथ के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े हुए हैं। वो इस टीम के बॉलिंग कोच हैं। आईपीएल के 18वें सीजन के बीच जहीर के घर खुशियां आई हैं। उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है, शादी के सात साल बाद कपल ने इस दुनिया में बेटे का स्वागत किया है।
जहीर खान क्रिकेट जगत के शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे। उन्होंने ने प्रदर्शन के जरिए दौलत और शोहरत दोनों चीजे भरपूर कमाई हैं। शायद ही आपको पता हो कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी जहीर खान बीसीसीआई से हर महीनें हजारों रुपए लेते हैं, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
संन्यास के बावजूद जहीर खान की BCCI से हर महीने मिलती है मोटी रकम
अन्य नौकरी की तरह क्रिकेट में भी संन्यास के बाद खिलाड़ियों को हर महीने पेंशन के रुप में हर महीने अच्छी खासी रकम मिलती है। पेंशन खिलाड़ियों के प्रदर्शन आधार पर बीसीसीआई तय करता है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जहीर खान को हर महीने 60,000 रुपए मिलते हैं। आपको बता दें कि जहीर खान को मिलने वाली पेंशन की रकम पहले 37,500 रुपये थी। मगर साल 2022 में BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन में इजाफा किया और उनकी पेंशन 37,500 रुपए से 60,000 रुपए हो गई।
जहीर खान की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जहीर खान की नेटवर्थ तकरीबन 209 करोड़ रुपये है। उन्होंने क्रिकेट और क्रिकेट के बाद कमेंट्री, कोचिंग से अच्छी खासी कमाई की है। जहीर खान लंबे समय तक मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे, यहां से भी उन्होंने अच्छी खासी कमाई की है। इसके अलावा उनका एक रेस्टोरेंट भी है जिसका नाम है Zaheer Khan Dine Fine'। जहीर कई ब्रांड एंडोरसमेंट से भी पैसा कमाते हैं। उन्होंने पुणे में TOSS नाम से स्पोर्ट्स लाउंच भी खोला है। वह प्रो स्पोर्ट फिटनेस के को-फाउंडर भी हैं।