IPL 2025 के लिए कुछ इस तरह हो सकती है लखनऊ सुपर जॉयंट्स की सबसे मजबूत Playing 11? ऑलराउंडर्स पर होंगी निगाहें!

Neeraj
LSG ने रिटेन किए हैं पांच खिलाड़ी (Photo Credit- IPLT20.COM)
LSG ने रिटेन किए हैं पांच खिलाड़ी (Photo Credit- IPLT20.COM)

Lucknow Super Giants Predicted Playing 11 IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की नीलामी 24-25 नवंबर को होने वाली है। इससे पहले लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें तीन गेंदबाज, एक बल्लेबाज और एक ऑलराउंडर शामिल है। अब LSG को एक मजबूत टीम बनाने की जरूरत होगी जिसमें एक संतुलन देखने को मिले। आइए जानते हैं आगामी सीजन में LSG की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

Ad
Ad

IPL 2025 में ऐसी है सकती है LSG की प्लेइंग इलेवन

ये हो सकते हैं टीम के धाकड़ ओपनर्स

LSG ने क्विंटन डिकॉक और काइल मेयर्स के साथ ही कप्तान केएल राहुल को भी रिलीज कर दिया है। इससे उनकी टीम में ओपनिंग बल्लेबाजों की कमी हो गई है। टीम को दो धाकड़ ओपनर्स लाने की जरूरत होगी। इसमें पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर को लाया जा सकता है। वॉर्नर के पास लीग में बहुत अधिक अनुभव है और शॉ एक बेहतरीन आक्रामक ओपनर हैं।

मिडिल ऑर्डर को ये देंगे मजबूती

LSG ने आयुष बदोनी और निकोलस पूरन को रिटेन किया है जो मिडिल ऑर्डर संभालेंगे। इनका साथ देने के लिए कम से कम एक और अच्छे बल्लेबाज की जरूरत होगी। ऐसे में जॉनी बेयरस्टो को खरीदा जा सकता है। बेयरस्टो तीन नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं जिससे पूरन चार और बदोनी पांच नंबर पर आ सकते हैं।

ये हो सकते हैं फिनिशर्स

यदि पांच नंबर तक बल्लेबाजी सेट हो जाए तो फिर छठे और सातवें पर ऑलराउंडर्स का होना किसी भी टी-20 टीम को मजबूत करेगी। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर और अब्दुल समद को खरीदा जा सकता है। सुंदर पूरे चार ओवर गेंदबाजी के साथ अच्छी फील्डिंग और बल्लेबाजी भी कर लेंगे। समद अंतिम कुछ गेंदों पर आतिशी फिनिश दिला सकते हैं और उनकी फील्डिंग भी जबरदस्त है। मौका लगने पर वह गेंदबाजी भी कर लेंगे।

गेंदबाजी में ये होंगे विकल्प

LSG ने मयंक यादव, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को रिटेन किया है। मयंक ने दिखा दिया है कि यदि वह फिट रहे तो क्या कर सकते हैं। मोहसिन पिछले कुछ सीजन से लगातार LSG के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। बिश्नोई का पिछला सीजन अच्छा नहीं था, लेकिन उनसे हमेशा अच्छी उम्मीदें की जा सकती हैं। पिछले दो सीजन में 25 विकेट लेने वाले नवीन उल हक को LSG फिर से अपने साथ जोड़ना चाहेगी।

IPL 2025 के लखनऊ सुपर जॉयंट्स की संभावित प्लेइंग 11

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications