लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 mega auction) के दौरान जिस तरह से अपने प्लेयर्स को खरीदा उसकी पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने काफी तारीफ की है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक लखनऊ ने काफी बेहतरीन टीम चुनी है।
अपने पहले मेगा ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल के इर्द-गिर्द एक बेहतरीन टीम बनाई है। टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैं और इंडियन लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हैं। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक, मार्क वुड, क्रुणाल पांड्या, दीपक हूडा और आवेश खान जैसे बेहतरीन प्लेयर भी टीम का हिस्सा हैं। टीम ने 25 में से 21 स्लॉट पूरे किए।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में कोई कमी नहीं दिखती है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कहा,
कहते हैं पहले ऑक्शन में टीम बनाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि आपको सबकुछ नए सिरे से शुरूआत करनी पड़ती है। आपका कोई इतिहास नहीं होता है, इसलिए आपके लिए सबकुछ नया होता है। उस लिहाज से देखें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने जबरदस्त टीम बनाई है। मैं उनको 10 में से 9 नंबर दूंगा। इस टीम से ज्यादा शायद किसी भी टीम के पास ऑलराउंडर्स नहीं होंगे। इस टीम में कहीं कोई कमी नहीं दिखती है और गौतम गंभीर ने काफी अच्छा काम किया है।
आपको बता दें कि पहली बार आईपीएल नीलामी में शामिल हुई लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने अपने पर्स का पूरी तरह से उपयोग किया। उनकी पूरी टीम इस प्रकार है।
केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, एविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, कर्ण शर्मा, जेसन होल्डर, काइल मैयर्स, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, दुश्मन्था चमीरा, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शाहबाज नदीम, आवेश खान, मयंक यादव।