श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी वापसी को लेकर जताई ख़ुशी

Rahul

भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में वापसी करने पर ख़ुशी जताई है। तक़रीबन एक साल बाद भारत के लिए रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में शिरकत की। इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और साथ ही रोहित के बल्ले से 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक देखने को भी मिला। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 102 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद अपने टेस्ट करियर में वापसी को लेकर कहा कि आपके जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। अगर आप अपने करियर में 10 हज़ार रन भी बना ले तो भी आपको लगेगा कि मुझे 15 हज़ार रन बनाने चाहिए थे और लोग भी आप से कहेंगे कि तुम्हे 15 हज़ार रन बनाने चाहिए थे लेकिन मेरे लिए ऐसा नहीं है। मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपने क्रिकेट करियर में रफ़्तार पकड़ी है क्योंकि जब मुझे पिछले साल चोट का सामना करना पड़ा था, तो मुझे लगा कि मैं अब चल भी नहीं पाऊंगा लेकिन मैं भाग्यशाली हूँ कि मैं अब दोबारा से खेल सकता हूँ और टीम के लिए योगदान दे सकता हूँ, इसके लिए मैं खुश हूँ। दरअसल रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल अक्टूबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। थाई इंजरी होने के बाद उन्होंने 6 महीने बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय और टी20 फॉर्मेट में वापसी की लेकिन टेस्ट क्रिकेट से वह नदारद रहे। श्रीलंका के खिलाफ एक साल बाद टेस्ट खेलने पर उन्होंने शानदार शतक जड़ा। अपनी वापसी को लेकर उन्होंने ख़ुशी जताते हुए कहा कि वह आगे भी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट के चौथे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 166 रनों पर समेट कर मुकाबले को एक पारी एवं 239 रनों से अपने नाम किया और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 2 दिसंबर से खेला जायेगा।