ल्यूक रोंकी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ल्यूक रोंकी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान इस बात का ऐलान किया। ल्यूक रोंकी ने न्यूजीलैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। इसके बाद वह न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हुए। 36 वर्षीय, ल्यूक रोंकी ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2008 और 2009 के अंतराल में 4 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 3 टी20 मुकाबले खेले, जिसके बाद 2013 में वह अपने पड़ोसी मुल्क न्यूजीलैंड में बस गए। उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से 4 टेस्ट, 85 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा वह 2015 विश्वकप में अपनी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा भी रहे थे। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में उनका औसत 23.67 रहा है, वहीँ उनका स्ट्राइक रेट 114.50 का रहा है। टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में उनका औसत 18.89 रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 141.33 रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 गेंदों में 65 रन बनाए वाले ल्यूक रोंकी ने न्यूजीलैंड की तरफ से ज़्यादातर मैच एक ओपनर के तौर पर खेले हैं, जहां उन्होंने अपनी टीम को हमेशा शानदार शुरुआत दिलाई है। उनको आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। वनडे में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 170* है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था, वहीँ टी20 करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51* है। ल्यूक रोंकी ने 4 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें 39.87 के औसत से 319 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 88 है। उन्होंने वनडे में 1 शतक और 4 अर्धशतक, टेस्ट में 2 अर्धशतक तथा टी20 में 1 अर्धशतक जमाया है। ल्यूक रोंकी ने प्रथम श्रेणी में 100 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 अर्धशतक और 16 शतक जमाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 148 रहा है, वहीँ उनका औसत 39.25 तथा स्ट्राइक रेट 83.97 रहा है, जहां उन्होंने 5614 रन बनाए हैं। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने 105, टी20 में 24 तथा टेस्ट में 5 कैच पकड़े हैं, जबकि प्रथम श्रेणी में उनके नाम 343 कैच हैं। ल्यूक रोंकी न्यूजीलैंड टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने कई मैचों में अणि टीम को जीत भी दिलाई है।