आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज लुंगी एनगिडी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रूपये में खरीद लिया। लुंगी एनगिडी का बेस प्राइस 50 लाख रूपये था। एनगिडी में चेन्नई के अलावा किसी और टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, और चेन्नई ने एनगिडी को उनके बेस प्राइस 50 लाख रूपये में खरीद लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लुंगी एनगिडी का स्वागत किया।
इसके बाद लुंगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने अभी लुंगी डांस वाला गाना सुना, मैं पहले से ही इस गाने को पसंद करता हूं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको रिप्लाई कर "व्हिसल पोडु" भी सुनने की सलाह दी।
लुंगी एनगिडी के ट्वीट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थको ने लुंगी एनगिडी के ट्वीट के जवाब में मजेदार ट्वीट्स किये।
एक व्यक्ति ने उनको ब्रावो की तरह डांस करने की सलाह दी।
U have to compete with his moves pic.twitter.com/ZIgyhZREcl
— Anubhav Mohanty (@ANUBHAVMHNT) January 28, 2018
लुंगी एनगिडी ने अब तक 39 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 43 विकेट लिये हैं। टी-20 में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट है। हाल ही में हुए भारत - दक्षिण अफ्रीका टेस्ट शृंखला में सेंचुरियन में लुंगी एनगिडी ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। डेल स्टेन के चोटिल होने के कारण लुंगी एनगिडी को दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया। एनगिडी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपने पहले ही मैच के दूसरी पारी में 6 विकेट लिया। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उनको 'मैन ऑफ़ द मैच का खिताब' भी दिया गया। उनके शानदार प्रदर्शन की सहायता से दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन टेस्ट में भारत को हारने में सफल रहा था। दक्षिण अफ्रिक ने उस टेस्ट शृंखला में भारत को 2 -1 से हरा दिया था।