ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन ने हाल ही में अपने क्रिकेट करियर को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वह जल्द से जल्द फिट होकर क्रिकेट मैदान पर वापसी करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो बिलकुल फिट होकर अपनी टीम के लिए खेलना चाहते हैं। इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर थी कि क्रिस लिन सात महीने और क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। अब लिन ने जल्द से जल्द लौटने की इच्छा ज़ाहिर की है। बकौल, क्रिस लिन, "मैं जल्द से जल्द फिट होकर क्रिकेट के मैदान पर लौटना चाहता हूं। अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट खेलना चाहता हूं। मैं पूरी तरह से फिट होकर खेलना पसंद करूंगा। मैं फिट होने के लिए पुरज़ोर प्रयास कर रहा हूं। अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान लगा रहा हूं।" सलामी बल्लेबाज़ आईपीएल 2017 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से लिन क्रिकेट से बिलकुल दूर चल रहे हैं। घटना उस वक़्त की है, जब क्रिस लिन मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर का कैच लेने का प्रयास कर रहे थे और इस दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी, जिसके तुरंत बाद उनको मैदान छोड़ना पड़ा था। दरअसल आईपीएल के 10वें संस्करण के एक मैच के दौरान मुंबई इंडियंस की पारी के चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर ने क्रिस वोक्स की गेंद को मिड ऑफ़ पर खेला था , जहां उस दिशा में तैनात क्रिस लिन ने जॉस बटलर का कैच पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकामयाब रहे। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 1 गेंद शेष रहते 4 विकेटों से हराया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने एक इन्टरव्यू में बताया था कि मैं अपनी चोट से जल्दी उभरने का प्रयास कर रहा हूं। मैं अपनी सेहत में भी ख़ास ध्यान दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही फिट हो जाऊंगा और क्रिकेट के मैदान पर फिर से खेलता नज़र आऊंगा। चोट से जल्दी उभरने के लिए सर्जरी के अलावा मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था। मेरे हिसाब से इससे काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने अपने चोट से उभरने के लिए अपने कंधे में सर्जरी कराने का निर्णय था।