इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय और टी20 टीम का ऐलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टिम पेन को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, तो आरोन फिंच को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा नाथन लायन की 2016 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के दो तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनोें की गैर मौजूदगी में नाथन लायन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में अहम किरदार निभा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के नेशनल चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा, "नाथन लायन हमारे नंबर 1 स्पिनर है और उन्हें टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। वो विश्वकप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए इस मौके को डिजर्व करते हैं। इंग्लैंड की टीम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वो उन हालातों में अच्छा कर सकते हैं। इस सीरीज में टिम पेन टीम की कप्तानी करेंगे, उप कप्तानी का जिम्मा आरोन फिंच को दिया है। एलेक्स कैरी को भी वनडे टीम में मौका दिया गया है, तो डार्सी शॉर्ट को पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किया है। टी20 सीरीज में फिंच टीम की कप्तानी करेंगे, तो जैक विल्डरमुथ और मिचेल स्वेप्सन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। साथ ही में निक मैडिनसन की भी टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच खेलेगी और इसके बाद जिम्बाब्वे में जाकर टी20 ट्राई सीरीज में खेलने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: टिम पेन (कप्तान), आरोन फिंच (उप कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हैड, नाथन लायन, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, जे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रू टाई। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (उप कप्तान), एश्टन एगर, ट्रेविस हैड, निक मैडिनसन, ग्लेन मैक्सवेल, जे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रू टाई, मिचेल स्वेप्सन और जैक विल्डरमुथ

App download animated image Get the free App now