ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज टेस्ट स्पिनर नाथन लायन को टी20 मैच के लिए प्रधानमंत्री एकादश का कप्तान चुना गया है। नाथन लायन ऑस्ट्रलियाई टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और इसके साथ ही बिग बैश लीग में भी वह उम्दा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन को प्रधानमंत्री एकादश का कप्तान बनाने को लेकर कहा कि अगले महीने कैनबरा में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अभ्यास मैच के लिए नाथन लायन को टीम का कप्तान बनाया गया है। प्रधानमंत्री एकादश का कप्तान बनाये जाने पर नाथन लायन ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे इस टीम का कप्तान चुना गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज और महान ख़िलाड़ी इस टीम के कप्तान रह चुके हैं, जिसमें ब्रेट ली, माइकल हसी और रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है और उनके साथ मेरा भी नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया यह मेरे लिए ख़ुशी की बात है। प्रधानमंत्री एकादश में नाथन लायन के अलावा पूर्व टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन का भी चयन किया गया है। इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी। इस त्रिकोणीय टी20 सीरीज की शुरुआत 3 फरवरी से होगी लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री एकादश और इंग्लैंड के बीच मैच का आयोजन 2 फरवरी को किया जायेगा। फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज चल रही है, जहाँ मेहमान टीम इंग्लैंड ने पहले 2 मैच जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है और सिडनी में होने वाले तीसरे मैच को जीत कर इंग्लैंड सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।