महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन से की मुलाकात

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन से मुलाकात की है। उन्होंने चेन्नई में श्रीनिवासन से मुलाकात की। धोनी इंडिया सीमेंट्स के ऑफिस जा कर श्रीनिवासन से मिले। इंडिया सीमेंट्स के फेसबुक पेज से इसकी जानकारी मिली। फेसबुक पेज पर धोनी के वहां आने और श्रीनिवास से मिलने की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। पेज पर लिखा गया कि ' धोनी कॉर्पोरेट ऑफिस पहुंचे और आईसीएल परिवार के साथ कुछ वक्त बिताया। उन्होंने सीनियर मैनेजमेंट टीम से मुलाकात की और अन्य विभाग के लोगों से भी मुलाकात की। धोनी ने लंच के समय फ्तर के कैफेटेरिया में समय बिताया। जहां पर उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। एक अधिकारी काशी विश्वनाथ ने ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि ' धोनी ने कंपनी के कामकाज के बारे में जानना चाहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए वो चेन्नई में थे, इसलिए वो ऑफिस आना चाहते थे और श्रीनिवासन से मुलाकात करके ये जानना चाहते थे कि यहां पर कामकाज कैसे होता है'। आपको बता दें साल 2013 में धोनी को इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया था। वहीं बीसीसीआई की तरफ से आयोजित कार्पोरेट टूर्नामेंट में उन्होंने इंडिया सीमेंट्स की तरफ से मैच भी खेला था। इंडिया सीमेंट्स पिछले कुछ समय से क्रिकेट से जुड़ी हुई है। इससे पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ भी इस कंपनी का हिस्सा रह चुके हैं। दो साल के निलंबन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2018 के सीजन से आईपीएल में वापसी करेगी। भ्रष्टाचार को लेकर दोषी पाए जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। अगले सीजन से टीम वापसी कर रही है, ऐसे में धोनी एक बार फिर से पीली जर्सी में टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं।

Edited by Staff Editor