भारतीय टीम एशिया कप में तो जीतेगी लेकिन वर्ल्ड कप में...पूर्व ऑलराउंडर का चौंकाने वाला बयान

India v Australia - 3rd ODI
भारतीय टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मदन लाल ने कहा है कि आगामी एशिया कप में तो इंडियन टीम जीत हासिल कर लेगी लेकिन वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। मदन लाल के मुताबिक वर्ल्ड कप में टॉप-6 टीमों में से कोई भी टीम जीत हासिल कर सकती है।

एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को भी जगह मिली है।

अपने घर में खेलने का नुकसान भी हो सकता है - मदन लाल

मदन लाल के मुताबिक एशिया कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है लेकिन वर्ल्ड कप में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मुझे पूरा यकीन है कि टीम एशिया कप में जीत हासिल करेगी लेकिन वर्ल्ड कप में कोई भी छह टीम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका में से कोई भी जीत हासिल कर सकता है। सबके पास चांस है। हम अपने घर में खेल रहे हैं तो इसका एडवांटेज मिलेगा। हालांकि दबाव की वजह से इसका नुकसान भी हो सकता है। अच्छी बात ये है कि ये सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और प्रेशर में खेलना जानते हैं। मेरी चिंता खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर है और इसके अलावा और कुछ नहीं हैं। खिलाड़ियों के पास अनुभव है और काफी एक्सपोजर है।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबलों की अगर बात करें तो टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है, ये मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Quick Links