भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने खिलाड़ियों की बार-बार होने वाली इंजरी को लेकर चिंता जताई थी और कहा था कि हाफ फिट प्लेयर टीम के लिए खेल रहे हैं। इसको लेकर पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मदन लाल ने बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर आधे फिट प्लेयर खेल रहे हैं तो फिर इसका जिम्मेदार कौन है।
भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। रविंद्र जडेजा भी इंजरी की वजह से बाहर हैं। मोहम्मद शमी को बांग्लादेश दौरे से ठीक पहले चोट लग गई और वो बाहर हो गए। अब रोहित शर्मा और दीपक चाहर भी इंजरी का शिकार हो गए हैं। रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के बार-बार अनफिट होने को लेकर चिंता जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हमें सोचना होगा। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट ना हों और आकर देश के लिए खेलें। देश का प्रतिनिधित्व करना काफी सम्मान और गर्व की बात होती है और अगर खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो फिर उनका खेलना ठीक नहीं है।
अगर हाफ फिट खिलाड़ी खेल रहे हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है? - मदन लाल
वहीं मदन लाल ने कहा कि अगर टीम का कप्तान ये सवाल उठा रहा है तो फिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा,
ये काफी दुख की बात है। अगर कप्तान कह रहा है तो फिर कहीं ना कहीं कुछ गलत है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। क्या ट्रेनर इसके लिए जिम्मेदार हैं? अनफिट खिलाड़ी क्यों खेल रहे हैं? आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और रिजल्ट आपके सामने है। अगर आप रेस्ट लेना चाहते हैं तो फिर आईपीएल से रेस्ट ले सकते हैं। आपका देश पहले आता है। अगर आप आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीतेंगे तो फिर क्रिकेट का स्तर काफी नीचे चला जाएगा।