Vijay Hazare Trophy 2022 के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र का सामना असम (MAH vs ASM) के खिलाफ अहमदाबाद में है। क्वार्टरफाइनल में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 58 रन और असम ने जम्मू और कश्मीर को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक का सामना सौराष्ट्र के खिलाफ होगा।
MAH vs ASM के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Maharashtra
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सौरभ नवाले, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, अज़ीम काज़ी, एस काज़ी, एस बच्चाव, दिव्यांग हिगनेकर, मनोज इंग्ले, मुकेश चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर
Assam
कुणाल सैकिया (कप्तान), ऋषव दास, राहुल हज़ारिका, सिबशंकर रॉय, साहिल जैन, रियान पराग, एस पुरकायस्थ, मुख़्तार हुसैन, अविनव चौधरी, रज्जकूद्दीन अहमद, सुनील लाचित
मैच डिटेल
मैच - Maharashtra vs Assam, विजय हज़ारे ट्रॉफी सेमीफाइनल
तारीख - 30 नवंबर 2022, 9 AM IST
स्थान - Narendra Modi Stadium B Ground, Ahmedabad
पिच रिपोर्ट
Narendra Modi Stadium में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 280 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी और यहाँ बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है।
MAH vs ASM के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: कुणाल सैकिया, ऋषव दास, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, अज़ीम काज़ी, रियान पराग, एस बच्चाव, अविनव चौधरी, रज्जकूद्दीन अहमद, एस काज़ी, राजवर्धन हंगरगेकर
कप्तान - ऋतुराज गायकवाड़, उपकप्तान - रियान पराग
Fantasy Suggestion #2: सौरभ नवाले, अंकित बावने, ऋषव दास, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, अज़ीम काज़ी, रियान पराग, एस बच्चाव, अविनव चौधरी, रज्जकूद्दीन अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर
कप्तान - राजवर्धन हंगरगेकर, उपकप्तान - ऋषव दास