Syed Mushtaq Ali Trophy (MAH vs VID) का पहला प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला Maharashtra और Vidarbha के बीच 16 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली में खेला जाने वाला है।
Maharashtra ने लीग स्टेज का अंत एलीट ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहते हुए किया। हालांकि टीम को ऋतुराज गायकवाड़ की कमी जरूर खलेगी। उनका मैच Vidarbha के खिलाफ होगा, जोकि प्लेट ग्रुप में पहले स्थान पर रहे थे। दोनों टीमों की नजर जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने पर होगी।
MAH vs VID के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Maharastra
स्वप्निल गुगले, यश नहर, नौशाद शेख, केदार जाधव, आज़िम काज़ी, रंजीत निकम, अशय पलकर, दिव्यंग हिमगनेकर, सत्यजीत बच्चाव, मुकेश चौधरी और सुनील यादव।
Vidarbha
अक्ष्य वाडकर, अपूर्व वानखेड़े, अक्षय वाखरे, जितेश शर्मा, शुभम दुबे, यश ठाकुर, दर्शन नालकंडे, अथर्वा ताइडे, अक्षय कर्नेवर, संजय रघुनाथ और सूरज राय।
मैच डिटेल
मैच - Maharashtra vs Vidarbha
तारीख - 16 नवंबर 2021, 8:30 AM IST
स्थान - दिल्ली
पिच रिपोर्ट
दिल्ली में अच्छा विकेट देखना को मिल सकता है, जिसमें बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है। दोनों टीमों की नजर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी। लक्ष्य का पीछा करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
MAH vs VID के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: अक्षय वाडकर, जितेश शर्मा, केदार जाधव, अपूर्व वानखेड़े, नौशाद शेख, दिव्यंग हिमगनेकर, अथर्वा ताइडे, आज़िम काज़ी, अक्षय कर्नेवर, दर्शन नालकंडे और अशय पलकर।
कप्तान - दिव्यंग हिमगनेकर, उपकप्तान - अथर्वा ताइडे
Fantasy Suggestion #2: सत्यजीत बच्चाव, जितेश शर्मा, केदार जाधव, अपूर्व वानखेड़े, नौशाद शेख, दिव्यंग हिमगनेकर, अथर्वा ताइडे, यश नहर, अक्षय कर्नेवर, दर्शन नालकंडे और अशय पलकर।
कप्तान - नौशाद शेख, उपकप्तान - अक्षय कर्नेवर