दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट प्रबंधक ने 2017/18 क्रिकेट सत्र के लिए अपनी टीम के कुछ राष्ट्रिय खिलाड़ियों के साथ अनुबंध कर लिया है। दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट को चलाने वाली संस्था (सीएसए) ने अपनी टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज़ स्टीफन कुक, ऑलराउंडर क्रिस मोरिस, स्पिनर केशव महाराज, तेज़ गेंदबाज़ ए. फेलुकवेयो और चाइना मैन तबरेज़ शमसी से अपना अनुबंध किया है। इसके अलावा सीएसए ने इंग्लैंड की टीम हेम्पशायर से समझोता करने वाले कईल एबोट और रिली रोसो से भी संपर्क बनाया है। यह भी पढ़िए: दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट ने अपने खिलाड़ियों से किया नया अनुबंध आपको बता दें कि सीएसए ने जिन खिलाड़ियों से अपना अनुबंध किया है वे खिलाड़ी पहले ही दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रीय टीम का एक हिस्सा हैं और उनके स्थान को राष्ट्रीय टीम में मज़बूत करने के लिए संस्था से यह कदम उठाया है। इसके अलावा दक्षिण अफ़्रीकी विकेटकीपर और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डी कॉक साथ में तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा के साथ सीएसए ने काफी साल का अनुबंध किया है। जहां दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने दोनों के साथ किए गए अनुबंध के सालों का खुलासा नहीं किया है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ़्रीकी टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां वह एकदिवसीय सीरीज का आखिरी निर्णायक मुकाबला खेलने में व्यस्त है। इससे पहले इन सीरीज के चार एकदिवसीय मैच संपन्न हो चुके हैं और दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर बनी हुई हैं। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का एकमात्र मुकाबला खेला गया था जिसको दक्षिण अफ्रीका ने 78 रनों से अपने कब्ज़े में कर लिया था। दोनों टीमों के बीच सेरिएस का पहला टेस्ट मैच 12 मार्च से डुनेडिन के खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जिसके बाद टेस्ट सीरीज के दो और मुकाबले होंगे जहां दूसरा टेस्ट मैच 20 मार्च से वेलिंग्टन में तथा तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 मार्च से सेडन पार्क में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें द्विपक्षीय सीरीज को लेकर काफी मजबूत नज़र आ रही हैं।