श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान महेला जयवर्द्धने (Mahela Jayawardene) ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी भी इंटरनेशनल टीम की फुल टाइम कोचिंग नहीं करना चाहते हैं। जयवर्द्धने के कोचिंग एक्सपीरियंस को देखते हुए उन्हें कई टीमों के ऑफर मिल सकते हैं लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया है और कहा है कि वो फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं।
जयवर्द्धने श्रीलंका के लिए सलाहकार के तौर पर काम करने के लिए तैयार हैं। इस वक्त वो लीग कोचिंग में बिजी हैं।
स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा "18 साल तक एक प्लेयर के तौर पर क्रिकेट खेलने के बाद अब मैं साल के 12 महीने एक बार फिर से सूटकेस पैक करना नहीं चाहता हूं। ये मेरे लिए अच्छा चैलेंज है और ये शुरूआती दिन हैं। मैं ज्यादा टूर्नामेंट्स में कोचिंग नहीं करता और इसीलिए फैमिली के साथ समय बिताने के लिए पूरा समय मिल जाता है। मैं श्रीलंका के साथ सलाहकार के तौर पर काम कर सकता हूं लेकिन फुल टाइम कोच नहीं बन सकता। मुझे व्यक्तिगत तौर पर उसमें मजा नहीं आएगा।"
महेला जयवर्द्धने लीग क्रिकेट में फुल टाइम कोचिंग करते हैं
महेला जयवर्द्धने हाल ही में संपन्न हुए द हंड्रेड टूर्नामेंट में साउदर्न ब्रेव के कोच थे। इसके अलावा वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के भी कोच हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने काफी सफलता हासिल की है।
इससे पहले खबरें आई थीं कि महेला जयवर्द्धने श्रीलंका की अंडर-19 टीम के साथ सलाहकार के तौर पर काम करेंगे। यूएई में सितंबर में आईपीएल का दूसरा चरण खत्म होने के बाद महेला जयवर्द्धने अंडर-19 टीम के सलाहकार की जिम्मेदारी संभालेंगे।
44 वर्षीय जयवर्द्धने के पास कोचिंग का काफी अनुभव है। 2015 में पहली बार वो इंग्लैंड टीम के बैटिंग सलाहकार बने थे। इसके बाद 2016 में रिकी पोंटिंग की जगह मुंबई इंडियंस के कोच बने और टीम को काफी सफलता दिलाई।