मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व हेड कोच महेला जयवर्द्धने (Mahela Jayawardene) ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम के पास ऐसे प्लेयर हैं जो उनको वर्ल्ड कप जिताने की क्षमता रखते हैं। हालांकि इसके लिए खिलाड़ियों को सही समय पर बेहतर खेल दिखाना होगा। जयवर्द्धने के मुताबिक अगर सभी खिलाड़ियों ने मोमेंटम हासिल कर लिया और जरूरत के समय परफॉर्म किया तो फिर इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। एशिया कप में उनकी कमी टीम को काफी खली थी। जयवर्द्धने के मुताबिक बुमराह की वापसी से इंडियन टीम की गेंदबाजी मजबूत हुई है और वर्ल्ड कप में नई गेंद से वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
उन्होंने कहा 'जसप्रीत बुमराह के नहीं होने से एशिया कप में टीम के ऊपर काफी असर पड़ा था। नई गेंद से वो एक बड़ा गैप भर देते हैं। अब उनके आने से ऑस्ट्रेलिया में टीम काफी सेटल हो जाएगी।'
विराट कोहली वर्ल्ड कप में बड़ा फैक्टर साबित होंगे - महेला जयवर्द्धने
जयवर्द्धने ने आगे विराट कोहली को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो एक बड़े फैक्टर साबित होंगे। उन्होंने कहा 'एशिया कप में विराट कोहली ने अच्छी बैटिंग की, जिससे पता चलता है कि वो क्या करने में सक्षम हैं। भारतीय बैटिंग लाइन अप में विराट कोहली जैसा कॉन्फिडेंट बल्लेबाज होना काफी बड़ा फैक्टर साबित होगा। विरोधी टीमों के लिए ये एक चिंता का विषय होगा। कोहली को इस तरह से बैटिंग करते देखकर काफी अच्छा लगा। हम चाहते हैं कि ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी वर्ल्ड कप में फॉर्म में रहें।'
पूर्व कप्तान ने कहा 'वर्ल्ड कप में आपको मोमेंटम की जरूरत होती है। वहां पर आपको सही समय पर अपना बेस्ट क्रिकेट खेलना होता है। इसलिए सबको अपने गेम का लेवल ऊपर उठाना पड़ेगा। मेरे हिसाब से भारत के पास उस क्वालिटी के प्लेयर हैं जो ऐसा कर सकते हैं।'