दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन मुंबई इंडियंस ने श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने को नया प्रमुख कोच नियुक्त किया है। जयवर्धने अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग की जगह इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके जयवर्धने इस वर्ष वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड टीम के साथ बल्लेबाज सलाहकार के रूप में जुड़े थे। इसके अलावा उन्होंने मास्टर चैंपियंस लीग में भी हिस्सा लिया था। जयवर्धने 2014 में श्रीलंका की वर्ल्ड टी20 विजेता टीम के सदस्य भी थे और इससे पहले 2012 संस्करण में उन्होंने टीम का नेतृत्व करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था, जहां वेस्टइंडीज से उन्हें घरेलू जमीन पर शिकस्त झेलना पड़ी थी। जयवर्धने आईपीएल में खिलाड़ी के रूप में भी खेल चुके हैं और 2012 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स को प्लेऑफ़ चरण तक पहुंचाया था। जयवर्धने ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में 55 मैच खेले और 133।18 की स्ट्राइक रेट से 1493 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक जमाए। वह पांच वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका टीम का हिस्सा रहे, जिसमें दो बार टीम उपविजेता रही और एक बार विजेता बनी। वह विश्व की कई टी20 लीग में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने जमैका तलावाज, त्रिनिदाद एंड टोबागो स्टील, ससेक्स शार्क्स आदि टीमों का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें क्रिकेट के सबसे शातिर दिमागों में से एक माना जाता है। यह फैसला हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में भूचाल ला सकता है। रॉड मार्श के प्रमुख चयनकर्ता पद से इस्तीफा देने के बाद पोंटिंग इस पद को हासिल करने के दावेदारों में से एक है। बहरहाल, आपको बता दें कि पोंटिंग के मार्गदर्शन में मुंबई इंडियंस ने 2015 आईपीएल ख़िताब जीता जबकि पिछले वर्ष वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही। पोंटिंग ने जॉन राईट की जगह मुंबई इंडियंस के प्रमुख कोच का पदभार संभाला था। महेला जयवर्धने ने मुंबई इंडियंस का कोच बनने के बाद भारतीय फैंस को वीडियो संदेश भेजा और अंत में हिंदी में मुंबई इंडियंस की टैग लाइन कही।
We welcome one of the most elegant & graceful batsmen of the modern era, @MahelaJay as the new Head Coach of Mumbai Indians. #WelcomeMahela pic.twitter.com/wFlulxw4iM
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 18, 2016
Paltan welcome @MahelaJay to Mumbai. Hello Coach. @mipaltan @IPL — Sundar Raman (@ramansundar) November 18, 2016
Paltan, our new Head coach, @MahelaJay has a special message for you. Listen up! #WelcomeMahela pic.twitter.com/gxGBoMGwBx
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 18, 2016