महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा को श्रीलंका क्रिकेट में मिल सकती है अहम भूमिका

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने को देश की क्रिकेट को सुधारने के लिए बनी हाई पावर्ड कमेटी का हिस्सा बनाया जा सकता है। श्रीलंका की क्रिकेट जोकि पिछले कुछ समय से बदलाव के दौर के दौर से गुजर रही है और टीम के प्रदर्शन का स्तर भी काफी नीचे गिरा है। स्पोर्ट्स मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के अनुसार संगाकारा और जयवर्धने उस कमेटी में अरविंद डी सिल्वा और कॉर्परेट हेमका अमारासूर्या के साथ शामिल हो सकते हैं। इस कमेटी का काम होगा कि वो स्पोर्ट्स मिनिस्टर दयासिरी जयासेकरा को सुधार के लिए सुझाव देंगे। इसके अलावा उस कमेटी में स्पोर्ट्स मंत्रालय की तरफ से भी एक सीनियर ऑफिशियल भी शामिल होगा। 1990 के बाद से ही अमारासूर्या दो बार क्रिकेट प्रशासन को चलाने के लिए कमेटी का गठन किया जा चुका है। इस कमेटी को बनाने से पहले सारे स्टेकहोल्डर के साथ मीटिंग में नेशनल टीम के खराब प्रदर्शन के ऊपर चर्चा हुई। श्रीलंकाई टीम को हाल ही में अपने घर में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 0-9 से हराया था। भारत से हारने से पहले लंका को जिंबाब्वे और बांग्लादेश के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका क्रिकेट के हैड थिलिंगा सुमाथिपाला के अंडर जिस तरह से टीम का प्रदर्शन नीचे गया है, फैंस को भी यह चीजें पसंद नहीं आ रही है और उनका गुस्सा हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच के दौरान देखने को मिला, जब फैंस ने मैदान में चीजों को फेंकना शुरू कर दिया था। इस बीच श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट के स्तर पर भी सवाल उठाए गए थे, जोकि कई मायनोें में काफी नीचे आ चुका है और अगर नेशनल टीम को अगर हाई लेवल पर अच्छा करना है, तो निश्चित ही उनको अपना क्लब चैंपियनशिप को बेहतर बनाना होगा। हालांकि अभी तक इस मामले पर संगाकारा या फिर जयवर्धने की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Edited by Staff Editor