भारत बनाम पाकिस्तान (पाकिस्तान टूर ऑफ इंडिया, अहमदाबाद, 2012): धोनी- 33(23 )
एम एस धोनी की यह पारी, भले ही बड़ी ना हो लेकिन उन्होंने यह पारी उस समय खेली जब भारत को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी। धोनी ने कई मैचों में मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उच्चस्तरीय द्विपक्षीय श्रृंखला के एक मैच में में टीम इंडिया नाज़ुक स्थिति में थी जब उनके महत्वपूर्ण 3 विकेट सिर्फ 88 रनों पर गिर गए थे। ऐसे समय में कप्तान धोनी ने वैसी ही पारी खेली जैसी हम उनसे अपेक्षा रखते हैं। उस मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने आये धोनी ने युवराज सिंह के साथ अच्छी सांझेदारी की और टीम इंडिया को संकट से उबारा। धोनी ने 23 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली और भारत को 192 के स्कोर तक पहुंचाया। इस मैच को भारत ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया था और धोनी का इस जीत में अहम योगदान था।
Edited by Staff Editor