भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (आईसीसी विश्व टी 20, डरबन, 2007), धोनी: 45 (33)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में जब धोनी बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान में उतरे, भारत की स्थिति बहुत नाज़ुक थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय टीम ने 10.3 ओवरों 61 रन बनाए और अपने महत्वपूर्ण 4 विकेट गँवा लिए थे। मेज़बान टीम के गेंदबाज़ों की कहर बरपाती गेंदों के सामने कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पा रहा था। ऐसे में, रोहित शर्मा के साथ धोनी ने अहम 85 रनों की सांझेदारी की और टीम को संकट से उबारा। दोनों ने भारत को 153 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। धोनी ने शुरू में बड़े शॉट्स नहीं लगाए लेकिन एक बार गेंद पर नज़रें जम जाने के बाद, उन्होंने बड़े शॉट्स खेलना शुरू किया और अपनी पारी में 33 गेंदें खेलते हुए शानदार 45 रन बनाए। टी-20 विश्व कप 2007 में पहली बार कप्तानी की ज़िम्मेवारी संभाल रहे धोनी ने एक कप्तानी पारी खेली और टीम इंडिया को संकट से उबार कर उस मैच में जीत दिलाई।