वर्तमान भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी की अहमियत काफी ज्यादा है: एडम गिलक्रिस्ट

दुनिया के महानतम विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान भारतीय टीम में धोनी की अहमियत काफी ज्यादा है और उनकी काबिलियत को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। एक इवेंट में शिरकत करने दिल्ली आए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारतीय टीम को धोनी के सिर्फ मैदान पर रहने भर से ही काफी फायदा होगा। धोनी के जाने से भारतीय टीम को वही कमी खलेगी जैसा सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण और गांगुली के संन्यास लेने के बाद हुआ था। उन्होंने कहा ' मुझे लगता है भारतीय टीम को धोनी के मैदान पर रहने भर से ही काफी फायदा होगा क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है। वो काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और नंबर 3 से लेकर नंबर 7 तक कहीं भी खेलने में सक्षम हैं। वो अपने करियर में अभी तक ऐसा करते आए हैं। इस भारतीय टीम में काफी सारे विकल्प हैं और टीम काफी अच्छी है। गिलिक्रिस्ट ने आगे कहा ' मुझे धोनी के पिछले 12 महीने के आंकड़े नहीं पता लेकिन मुझे नहीं लगता है कि जब भी उन्हें कोई जिम्मेदारी दी गई हो तो उन्होंने टीम को निराश किया हो। मुझे विराट कोहली और सभी भारतीय खिलाड़ियों की आक्रमकता काफी पसंद है। टीम में किसी अनुभवी खिलाड़ी के होने से टीम संतुलित रहती है। धोनी के 2019 क्रिकेट विश्व कप में खेलने के सवाल पर गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि 50 ओवरों के क्रिकेट में धोनी का कोई मुकाबला कर सकता है। उन्होंने कहा कि ये तो धोनी ही जानते हैं कि क्या वे 2019 का क्रिकेट विश्व कप खेलने की इच्छा रखते हैं या फिर किसी खिलाड़ी के लिए त्याग करेंगे। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या कोई टीम में ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज है जो उनसे ज्यादा काबिलियत रखता हो। मुझे इस सवाल का जवाब नहीं पता है। मैं जानता हूं कि कुछ अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन ये नहीं पता कि वे धोनी से ज्यादा बेहतरीन खेल सकते हैं। विश्व कप में अभी 18 महीने बचे हैं और इतने समय में काफी कुछ हो सकता है। गिलक्रिस्ट ने कहा कि धोनी भारतीय क्रिकेट के लिए सही फैसला लेंगे।

Edited by Staff Editor