पूर्व भारतीय क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने बीते रविवार को गरुड़ एयरोस्पेस द्वारा निर्मित उन्नत सुविधाओं के साथ 'ड्रोनी' नाम का 'मेड इन इंडिया कैमरा ड्रोन' लॉन्च किया है। यह ड्रोन इस साल के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगा। बता दें धोनी गरुड़ एयरोस्पेस के ब्रांड एम्बेस्डर हैं और यह कम्पनी कई प्रकार के ड्रोन और कृषि उत्पाद बनाती है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चेन्नई में आयोजित इस कार्यक्रम में धोनी ने बताया कि कोरोना के लॉक डाउन के दौरान उन्होंने खेती में दिलचस्पी दिखाई थी। वह रांची स्थित अपने फॉर्म हाउस में जाते रहते हैं। वहीं इससे पहले इस साल जून में उन्होंने गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश भी किया था।
एक आधिकारिक बयान में कंपनी के संस्थापक और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि उत्पाद 2022 के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा, "हमारा 'ड्रोनी' ड्रोन स्वदेशी है और इसे विभिन्न निगरानी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह तकनीक रूप से कुशल प्रोडक्ट है। मेक इन इंडिया ड्रोन प्रदान करके, हम ड्रोन की मांग के लिए न केवल आत्मानिर्भर बनने की उम्मीद करते हैं बल्कि भारत को बेहतर गुणवत्ता वाले सुरक्षित ड्रोन और ड्रोन-आधारित समाधानों के केंद्र के रूप में विश्व के मानचित्र पर भी रखते हैं।"
चेन्नई के इस कार्यक्रम में एक नए 'किसान ड्रोन' का भी शुभारंभ हुआ, जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में छिड़काव को आसान बनाना होगा। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बैटरी से चलने वाला यह ड्रोन प्रति दिन 30 एकड़ भूमि पर कृषि कीटनाशक का छिड़काव करने में सक्षम है।
अब तक भारत के ज्यादातर हिस्से में पारम्परिक खेती का चलन है। ऐसे में इस तरह की आधुनिक तकनीकों से भारतीय किसानों को फायदा पहुंच सकता है। ऐसे उत्पादों का प्रयोग करके किसान अपना समय बचा सकते हैं। वहीं धोनी जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का खेती के प्रति रुझान भी सराहनीय है।