क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कल चेन्नई पहुंचे। इसकी जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर दी। धोनी का इस तरह से अनेपक्षित तरीके से चेन्नई आना उनके फैंस के लिए हैरानी की बात थी। उनके आने से उनके फैंस काफी खुश दिखाई दिए।चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर पेज पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में धोनी को चेन्नई के हवाई अड्डे से निकलते देखा जा सकता है। इस दौरान वो एक सफेद टी शर्ट और ब्लैक मास्क में दिखाई दिए। उनकी तस्वीर शेयर करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने बताया कि धोनी को इस तरह से अप्रत्याशित तरीके से चेन्नई में देखने से उनका दिन बन गया।Chennai Super Kings@ChennaiIPLTouchdown Anbuden! Unexpected #ThalaDharisanam to make our day! 🦁#WhistlePodu #Yellove 🦁208931212Touchdown Anbuden! Unexpected #ThalaDharisanam to make our day! 🦁💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 https://t.co/pckvhqSnT8धोनी पिछले कुछ सालों से आईपीएल से पहले प्रशिक्षण शिविरों का हिस्सा बन रहे हैं और साथ ही नीलामी की तैयारी के लिए भी वे पहले ही चेन्नई पहुंचते हैं। पिछले तीन सालों में आईपीएल के लिए यूएई जाने से पहले भी धोनी ने चेन्नई की यात्रा की थी। चेन्नई में धोनी की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है और अपने थाला को चेन्नई में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।इस वक्त धोनी विज्ञापनों में व्यस्त हैं और एक नई ब्रांड का भी प्रचार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने फेसबुक में लाइव आकर एक बड़ी खबर साझा करने का ऐलान किया था। उनके लाइव आने पर पता चला था कि यह एक ब्रांड का प्रचार था।वहीं, धोनी को सचिन तेंदुलकर के साथ भी एक विज्ञापन के लिए टेनिस खेलते हुए देखा गया था। दोनों खिलाड़ियों की टेनिस खेलते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी।धोनी के इस साल आईपीएल खेलने पर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। फैंस इस बात को लेकर काफी चिंतित थे कि धोनी इस साल आईपीएल खेलेंगे कि नहीं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि आईपीएल टूर्नामेंट के अगले साल एमएस धोनी ही सीएसके टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद धोनी का चेन्नई आना फैंस को काफी उत्साहित कर रहा है।