बांग्लादेश के मध्य क्रम के बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने हाल ही में Cricbuzz को दिए गए इंटरव्यू में भारतीय टीम के खिलाफ वर्ल्ड टी20 2016 में मिली हार को करियर की सबसे ख़राब हार बताया है। महमुदुल्लाह से बांग्लादेश को मिली आखिरी पलों में हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उस हार के बाद अगले कुछ मैचों में मेरे ऊपर मानसिक दबाव रहा था। मैं उस पल को भुला नहीं पा रहा था, लेकिन मेरा मानना है कि जब तक आप हारते नहीं है तब तक आप कुछ सीख नहीं सकते और उस हार के बाद मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। महमुदुल्लाह ने आगे कहा कि जब तक आप जीत को निश्चित नहीं कर लेते तब तक आप जीतते नहीं है। आप जीत के करीब जाकर यह नहीं सोच सकते कि आप जीत गए हैं क्योंकि दूसरी टीम के पास भी आखिरी तक जीतने का मौका होता है। अगर सामने वाली टीम आखिरी पल में आपसे मैच जीत जाती है तो वह आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है। वह हार भी हमारे लिए बहुत दुखद रही थी। हम दुर्भाग्यशाली रहे कि हम बेहद ख़राब अंदाज़ में हारे, लेकिन उस हार से हमें भविष्य के लिए बहुत कुछ सीखने को मिला है। दरअसल महमुदुल्लाह भारत के खिलाफ मिली वर्ल्ड टी20 में 1 रन की हार को भुला नहीं पाए थे। बैंगलोर में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने आखिरी तीन गेंदों पर मैच को अपने नाम किया था। महमुदुल्लाह का विकेट भी आखिरी में गिरा था, इसलिए वह उस हार से काफी परेशान रहे थे। महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए पिछले कई सालों से अच्छा प्रदर्शन किया है और बड़े मौको पर टीम को जीत दिलाई है। वर्ल्ड कप 2015 और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए शानदार शतक लगाये हैं। महमुदुल्लाह ने अपने देश के लिए अभी तक 33 टेस्ट, 145 वनडे और 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शिरकत की है। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 2007 में अपना एकदिवसीय डेब्यू किया था।