Ad
लोकेश राहुल इस युवा ओपनर बल्लेबाज की जितनी तारीफ की जाए कम है। लोकेश ने सीरीज की 7 पारियों में से 6 में अर्धशतक लगाए। लोकेश ने सीरीज के चार मैचों में उन्हों ने 65.50 के औसत से 393 रन बनाए। खास बात ये है कि राहुल के बल्ले से ये रन तब आए, जब टीम को इसकी सबसे ज्या दा जरूरत थी। बेंगलुरू टेस्टन की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 51 रन बनाकर राहुल मैन ऑफ द मैच रहे थे।
Edited by Staff Editor