Ad
उमेश यादव के बारे में कहा जाता था कि स्पीड और स्विंग के बावजूद वो अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पा रहे लेकिन पिछले कुछ समय में उमेश ने अपनी गेंदबाजी को और बेहतर किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उमेश टीम इंडिया के नंबर 1 तेज गेंदबाज साबित हुए। विराट को जब भी विकेटों की जरूरत हुई उन्होंने उमेश पर ही भरोसा जताया। उमेश ने सीरीज के चार मैचों में 23.41 औसत से 17 विकेट हासिल किए। स्पिनर्स के लिए मददगार इन विकेटों पर शानदार प्रदर्शन कर उमेश ने अपना लोहा मनवाया।
Edited by Staff Editor