मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के पांचवें मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सास सुपर किंग्स को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ड्वेन ब्रावो की धुआंधार पारी के बावजूद 157 रन ही बना पाई। मैथ्यू शॉर्ट को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान मोइसिस हेनरिक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। एंड्रीज़ गौस और मैथ्यू शॉर्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। हालांकि एंड्रीज़ गौस सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुख्तार अहमद ने मिडिल ऑर्डर में 20 रन बनाए। कप्तान मोइसिस हेनरिक्त ने भी 21 रनों की पारी खेली। इस बीच मैथ्यू शॉर्ट एक छोर पर टिके रहे और लगातार धुआंधार बैटिंग करते रहे। उन्होंने 50 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
टार्गेट का पीछा करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और 50 रन तक ही 5 विकेट गिर गए। डेवोन कॉनवे खाता भी नहीं खोल पाए और कप्तान फाफ डू प्लेसी सिर्फ 14 रन ही बना सके। पिछले मैच के हीरो डेविड मिलर भी सिर्फ 14 ही रन बना पाए। मिचेल सैंटनर ने 22 रनों की पारी खेली।
ड्वेन ब्रावो ने 39 गेंद पर नाबाद 76 रन बनाए
जब ऐसा लगा कि वॉशिंगटन की टीम आसानी से मुकाबला जीत जाएगी तब ड्वेन ब्रावो ने हैरतगेंज पारी खेल मैच को रोमांचक बना दिया। उन्होंने 39 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। आखिरी तीन गेंद पर 17 रन चाहिए थे लेकिन ब्रावो सिर्फ एक चौका और छक्का ही लगा पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा।