मेजर लीग क्रिकेट के चैलेंजर मुकाबले में एमआई न्युयॉर्क के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult ) ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट चटकाकर अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका अदा की। ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ट्रेंट बोल्ट की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
पहले बैटिंग करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 158 रन बनाए और एमआई ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रेंट बोल्ट ने इससे पहले एलिमिनेटर मुकाबले में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और यहां पर भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
वर्ल्ड कप से ठीक पहले ही ट्रेंट बोल्ट और मिचेल स्टार्क फॉर्म में आ गए हैं।
एक और दिन और ट्रेंट बोल्ट की एक और मास्टर क्लास गेंदबाजी।
ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया।
मैं अभी जगा हूं और स्कोरकार्ड को देखा। ट्रेंट बोल्ट का धन्यवाद जो वो मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने लगातार तीसरी बार चार विकेट लेने का कारनामा किया। किसी भी सफेद गेंद के फॉर्मेट में ऐसा कभी नहीं सुना था।
ट्रेंट बोल्ट दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने अकेले ही सुपर किंग्स को हरा दिया। मुझे नहीं पता कि फाफ डू प्लेसी के मन में क्या चल रहा था।
अगर आपको टी20 गेम में विकेट चाहिए तो फिर बोल्ट का नंबर डायल करें।
ट्रेंट बोल्ट दुनिया में पावरप्ले के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।
ट्रेंट बोल्ट पावरप्ले में काफी खतरनाक हो जाते हैं।
एमआई के पुराने खिलाड़ी टेक्सास सुपर किंग्स के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पहले क्विंटन डी कॉक और अब ट्रेंट बोल्ट।
Edited by सावन गुप्ता