मेजर लीग क्रिकेट के चैलेंजर मुकाबले में एमआई न्युयॉर्क के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult ) ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट चटकाकर अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका अदा की। ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।ट्रेंट बोल्ट की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंपहले बैटिंग करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 158 रन बनाए और एमआई ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रेंट बोल्ट ने इससे पहले एलिमिनेटर मुकाबले में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और यहां पर भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।वर्ल्ड कप से ठीक पहले ही ट्रेंट बोल्ट और मिचेल स्टार्क फॉर्म में आ गए हैं।Human@Human4567832@CricCrazyJohns Starc & Boult are back exactly just before worldcup 🥺1@CricCrazyJohns Starc & Boult are back exactly just before worldcup 🥺एक और दिन और ट्रेंट बोल्ट की एक और मास्टर क्लास गेंदबाजी।Trickster_God@_BreathingFire_Another day, another masterclass by Trent Boult in MLC4-0-24-4 2Another day, another masterclass by Trent Boult in MLC4-0-24-4 😍⚡ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया।GE Clooney@GEclooney10Trent Boult yet again shown seal performer.. #MajorLeagueCricketTrent Boult yet again shown seal performer..🔥🔥 #MajorLeagueCricketमैं अभी जगा हूं और स्कोरकार्ड को देखा। ट्रेंट बोल्ट का धन्यवाद जो वो मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं।R A T N I S H@LoyalSachinFanJust woke up, saw the scorecard and thanked Trent Boult for existing and playing for Mumbai Indians franchise. pic.twitter.com/DapTDQPSAv140581Just woke up, saw the scorecard and thanked Trent Boult for existing and playing for Mumbai Indians franchise. pic.twitter.com/DapTDQPSAvट्रेंट बोल्ट ने लगातार तीसरी बार चार विकेट लेने का कारनामा किया। किसी भी सफेद गेंद के फॉर्मेट में ऐसा कभी नहीं सुना था।Abhay@ImAbhay33rd straight 4 fer for Trent Boult, unheard of in any white ball format23rd straight 4 fer for Trent Boult, unheard of in any white ball formatट्रेंट बोल्ट दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।Rohit Sharma 🇮🇳@Samargill_264Trent Boult is one of The Best Bowler in the World. My Man Boulty pic.twitter.com/udOOQilLeZ#TSKvMINY #MLC23193Trent Boult is one of The Best Bowler in the World. My Man Boulty ⚡⚡pic.twitter.com/udOOQilLeZ#TSKvMINY #MLC23ट्रेंट बोल्ट ने अकेले ही सुपर किंग्स को हरा दिया। मुझे नहीं पता कि फाफ डू प्लेसी के मन में क्या चल रहा था।Arghya Ghosh@Arghya_MS7@SlayingCaptain Trent Boult alone did the job. Don't know what Faf is going through @SlayingCaptain Trent Boult alone did the job. Don't know what Faf is going through 😞अगर आपको टी20 गेम में विकेट चाहिए तो फिर बोल्ट का नंबर डायल करें।Waadaplaya!!! 🏏@waadaplayaYou need a wicket in T20 game. Dial 1-800-BOULT - Trent Boult what a player. @MINYCricket @MLCricket #MLC #CricketTwitter #MajorLeagueCricket1You need a wicket in T20 game. Dial 1-800-BOULT - Trent Boult what a player. @MINYCricket @MLCricket #MLC #CricketTwitter #MajorLeagueCricketट्रेंट बोल्ट दुनिया में पावरप्ले के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।:⁠-⁠(@deadlesskidTrent boult best powerplay bowler in universeTrent boult best powerplay bowler in universeट्रेंट बोल्ट पावरप्ले में काफी खतरनाक हो जाते हैं।MI New York@MINYCricketTrent Boult in the Powerplay 🤷‍♂️ pic.twitter.com/inaK6IBnmf15111Trent Boult in the Powerplay 🤷‍♂️⚡ pic.twitter.com/inaK6IBnmfएमआई के पुराने खिलाड़ी टेक्सास सुपर किंग्स के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पहले क्विंटन डी कॉक और अब ट्रेंट बोल्ट।Sourav🔃@sourav_a7@dhotedhulwate Old MI players bullying TSK Yesterday QDk and today Boult 🥲1@dhotedhulwate Old MI players bullying TSK Yesterday QDk and today Boult 🥲