माल्टा (MAL) और बेल्जियम (BEL) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला एवं दूसरा मैच 8 जुलाई को मारसा स्पोर्ट्स क्लब, माल्टा में खेला जाएगा।
माल्टा की टीम ने अभी तक 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ दो मैच जीते हैं। दूसरी तरफ बेल्जियम की टीम ने भी 7 ही मैच खेले हैं, लेकिन उसमें उन्होंने 4 मैचों में जीत हासिल की है।
MAL vs BEL के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Malta
हेनरिक गेरीके, सैमुएल स्टैनिसलॉस, ज़ीशान खान, वरुण प्रसाथ, अशोक बिश्नोई, बिक्रम अरोड़ा, नीरज खन्ना, अमर शर्मा, वसीम अब्बास, सुजेश अप्पू, मुहम्मद बिलाल
Belgium
शेरुल मेहता, शहरयार बट्ट, वहीदुल्लाह उस्मानी, सक़लैन अली, लतीफ़ ममून, सबीर ज़ख़ील, खालिद अहमदी, अशिकुल्लाह सईद, शेराज़ शेख, मुरीद एकरामी, नेमिष मेहता
मैच डिटेल
मैच - Malta vs Belgium, मैच 1 & 2
तारीख - 8 जुलाई 2021, 1 PM & 6 PM IST
स्थान - मारसा स्पोर्ट्स क्लब, माल्टा
पिच रिपोर्ट
मारसा स्पोर्ट्स क्लब, माल्टा में इससे पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं और दोनों में पहले खेलने वाली टीम ने जीत हासिल की थी। यहाँ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही हो सकता है और 160 से ऊपर का स्कोर मैच जीतने के लिए काफी हो सकता है।
MAL vs BEL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion#1: हेनरिक गेरीके, सैमुएल स्टैनिसलॉस, ज़ीशान खान, शहरयार बट्ट, वहीदुल्लाह उस्मानी, सबीर ज़ख़ील, वरुण प्रसाथ, अशोक बिश्नोई, अशिकुल्लाह सईद, शेराज़ शेख, नीरज खन्ना
कप्तान: अशोक बिश्नोई, उप-कप्तान: सबीर ज़ख़ील
Fantasy Suggestion#2: हेनरिक गेरीके, सैमुएल स्टैनिसलॉस, ज़ीशान खान, शहरयार बट्ट, वहीदुल्लाह उस्मानी, सबीर ज़ख़ील, वरुण प्रसाथ, अशोक बिश्नोई, अशिकुल्लाह सईद, शेराज़ शेख, नीरज खन्ना
कप्तान: वरुण प्रसाथ, उप-कप्तान: शहरयार बट्ट
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें