3-0 की T20I सीरीज जीत के साथ एशियाई टीम ने चौंकाया, विपक्षी टीम को बुरी तरह किया ढेर

Photo - Kuwait Cricket Facebook
Photo - Kuwait Cricket Facebook

कुवैत की महिला टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए मलेशिया का दौरा किया। 4 से 6 फरवरी तक खेली गई इस सीरीज में मेजबानों में मेहमान टीम को 3-0 से बुरी तरह हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया। मलेशिया ने कुवैत को पहले टी20 में 26 रन, दूसरे टी20 में 5 विकेट और तीसरे टी20 में 10 विकेट से हराया।

Ad

4 फरवरी को पहले टी20 में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 108/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कुवैत की टीम 82/7 का स्कोर ही बना सकी। मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दूरईसिंघम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये, वहीं कुवैत की मारिया जसवी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

5 फरवरी को दूसरे टी20 में कुवैत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 98/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया ने 15.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कुवैत की कप्तान अमना तारिक ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में फिर से कुवैत की मारिया जसवी ने ही सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

6 फरवरी को तीसरे टी20 में कुवैत की टीम 20 ओवर में 77 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में मलेशिया ने बिना विकेट खोये 13.4 ओवर में जीत हासिल कर ली। मलेशिया की ऐना हमिज़ाह हाशिम ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में मलेशिया की महिराह इज्ज़ती इस्माइल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

3 मैचों की टी20 सीरीज में मलेशिया की वान जूलिया और कुवैत की अमना तारिक ने सबसे ज्यादा 73-73 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में कुवैत की मारिया जसवी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड ऐना हमिज़ाह हाशिम (39* के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड महिराह इज्ज़ती इस्माइल (3/11) के नाम रहा।

दोनों टीमें अब 10 फरवरी से शुरू होने वाली 2024 ACC Women's Premier Cup में हिस्सा लेंगी, जिसमें कुल मिलाकर 16 टीमें हिस्सा लेंगी और उसमें से टॉप 2 टीम महिला टी20 एशिया कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications