एशियाई टीमों के बीच टी20 सीरीज हुई रोमांचक, दूसरे मैच में मेहमानों की जबरदस्त वापसी

Stan Nagaiah Trophy 2022 SGP vs MAL
Stan Nagaiah Trophy 2022 SGP vs MAL

Stan Nagaiah Trophy 2022 के दूसरे मैच में मलेशिया ने सिंगापुर को 23 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 177/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम 154/6 का स्कोर ही बना सकी। मलेशिया के मुहम्मद स्याहदत को 24 गेंदों में 40 रनों की तेज़ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी मलेशिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 29 के स्कोर तक दोनों ओपनर पवेलियन में थे। यहाँ से सैयद अज़ीज़ ने कप्तान अहमद फैज़ (32 गेंद 35) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 100 के पार पहुंचाया। सैयद अज़ीज़ ने 39 गेंदों में 56 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके आउट होने के बाद मुहम्मद स्याहदत ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से टीम को 175 के पार पहुंचा दिया।

लक्ष्य के जवाब में सिंगापुर की शुरुआत खराब रही और 46 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। यहाँ से जनक प्रकाश ने 31 गेंदों में 56 रनों की तेज़ पारी खेली और मनप्रीत सिंह (26) और नवीन परम (25*) के साथ टीम को 150 के पास पहुंचाया, लेकिन इस बार मेजबान टीम लक्ष्य से दूर रह गई। मलेशिया के अनवर रहमान और खिज़र हयात ने दो-दो विकेट लिए।

टी20 सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 30 जून को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद सिंगापुर का सामना 2 जुलाई से चार मैचों की टी20 सीरीज में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ होगा, वहीं मलेशिया की टीम 2 जुलाई चार देशों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी।

Edited by Prashant