Malaysia Quadrangular T20I Series में 7 जुलाई को दो मुकाबले खेले गए। मेजबान मलेशिया ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की, वहीं भूटान ने रोमांचक मैच में मालदीव्स को 2 रन से हराकर सीरीज में तीसरी जीत दर्ज की।
पहले मैच में भूटान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 110/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मालदीव्स की टीम 108 रन बनाकर आखिरी गेंद पर ऑल आउट हो गई। भूटान के नाम्गे थिनले को 15 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में थाईलैंड ने पहले खेलते हुए 18.5 ओवर में सिर्फ 73 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में मलेशिया ने सिर्फ एक विकेट खोकर 8.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। सयज़रुल इदरीस को 21 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट में 8 जुलाई को थाईलैंड का सामना मालदीव्स से होगा। 10 जुलाई को लीग स्टेज के आखिरी दिन मलेशिया का सामना मालदीव्स और भूटान का सामना थाईलैंड से होगा। अंक तालिका के टॉप दो में रहने वाली टीमों के बीच 11 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।