Malaysia Quadrangular T20I Series में 6 जुलाई को दो मुकाबले खेले गए। मेजबान मलेशिया ने मालदीव्स को 8 विकेट से हराया, वहीं भूटान ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए थाईलैंड को 6 विकेट से मात दी। आज के दोनों मैच बारिश से प्रभावित रहे।
पहला मैच बारिश की वजह से 11 ओवर का था, जिसमें थाईलैंड ने पहले खेलते हुए सिर्फ 49/8 का स्कोर बनाया। जवाब में भूटान ने 9.4 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भूटान के एनगवांग थिनले को 13 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मैच बारिश की वजह से सिर्फ 10 ओवर का था। पहले खेलते हुए मालदीव्स की टीम ने 57/8 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया ने 4.2 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। वीरनदीप सिंह को सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट लेने और 10 गेंदों में 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट में 7 जुलाई को मलेशिया का सामना थाईलैंड और मालदीव्स का सामना भूटान से होगा। अंक तालिका के टॉप दो में रहने वाली टीमों के बीच 11 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
