एशियाई टीमों के टी20 सीरीज में एकतरफा मुकाबले, भूटान ने फिर से चौंकाया

Photo - Malaysia Cricket Twitter
Photo - Malaysia Cricket Twitter

Malaysia Quadrangular T20I Series में 6 जुलाई को दो मुकाबले खेले गए। मेजबान मलेशिया ने मालदीव्स को 8 विकेट से हराया, वहीं भूटान ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए थाईलैंड को 6 विकेट से मात दी। आज के दोनों मैच बारिश से प्रभावित रहे।

पहला मैच बारिश की वजह से 11 ओवर का था, जिसमें थाईलैंड ने पहले खेलते हुए सिर्फ 49/8 का स्कोर बनाया। जवाब में भूटान ने 9.4 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भूटान के एनगवांग थिनले को 13 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Photo - Malaysia Cricket Twitter
Photo - Malaysia Cricket Twitter

दूसरा मैच बारिश की वजह से सिर्फ 10 ओवर का था। पहले खेलते हुए मालदीव्स की टीम ने 57/8 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया ने 4.2 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। वीरनदीप सिंह को सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट लेने और 10 गेंदों में 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टूर्नामेंट में 7 जुलाई को मलेशिया का सामना थाईलैंड और मालदीव्स का सामना भूटान से होगा। अंक तालिका के टॉप दो में रहने वाली टीमों के बीच 11 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Edited by Prashant
Be the first one to comment