Malaysia Quadrangular T20I Series के तीसरे दिन भूटान ने मालदीव्स को 6 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह भूटान की पांच मैचों में पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत है। एक अन्य मुकाबले में मेजबान मलेशिया ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
आज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए थाईलैंड की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 30 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय का चौथा सबसे छोटा स्कोर है। जवाब में मलेशिया ने 3.5 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सयज़रुल इदरीस को 17 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और मलेशिया की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।
दूसरे मैच में भूटान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 110/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मालदीव्स की टीम 104/8 का स्कोर ही बना सकी। भूटान के नाम्गे थिनले को 15 रन देकर 3 विकेट लेने और 17 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट में 6 जुलाई को मलेशिया का सामना मालदीव्स और थाईलैंड का सामना भूटान से होगा। अंक तालिका के टॉप दो में रहने वाली टीमों के बीच 11 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।