क्रिकेट में कई बार अव्वल दर्जे की फील्डिंग देखने को मिलती है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि फील्डर गेंद पकड़ते समय बड़ी गलती कर बैठता है। कुछ ऐसा ही महिला एशिया कप (Women Asia Cup) में हुआ, जहां मलेशिया महिला टीम की तरफ से एक फील्डर ने बड़ी गलती कर दी और इसका खामियाजा टीम को चार रन देकर चुकाना पड़ा।
दरअसल, कल मलेशिया और थाईलैंड के बीच एक मुकाबला खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड की टीम अच्छा खेल रही थी। तभी नूर अरियाना नात्स्या 13वां ओवर करने आईं। ओवर की चौथी गेंद में थाईलैंड की बल्लेबाज कोंचारोएनकाई ने एक शॉट खेला और गेंद सीधे बाउंड्री लाइन की तरफ गई।
उस दिशा में मौजूद फील्डर ने इस गेंद को रोकने की कोशिश की और बाउंड्री से पहले ही गेंद अंदर की ओर फेंकी। इस कोशिश में उन्होंने डाइव लगाई और बाउंड्री रोप के बाहर चली गईं। यहां तक उनका प्रयास अच्छा था। इसके बाद उनकी फेंकी हुई गेंद बाउंड्री लाइन को छूने ही वाली थी। दूसरी फील्डर भी गेंद तक पहुंच रही थीं तभी पहली फील्डर ने बाउंड्री लाइन के बाहर होने पर भी गेंद को अंदर की तरफ करने का प्रयास किया।
रोप के बाहर होने के बाद भी गेंद को छूने पर क्रिकेट के नियमों के अनुसार थाईलैंड को चौका मिल गया। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस उनकी इस लापरवाही का मजाक बना रहे हैं। आप यह वीडियो यहां देख सकते हैं:
बता दें, इस मैच में मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करना आसान लग रहा था लेकिन थाइलैंड की गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और मलेशिया को केवल 65/8 के स्कोर पर रोक दिया। इस तरह से थाईलैंड ने यह मैच 50 रनों से अपने नाम कर लिया।