पापुआ न्यू गिनी की टीम ने 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए मलेशिया (MAS vs PNG) का दौरा किया, जिसके मुकाबले 16 और 17 मार्च को खेले गये। पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी ने मेजबानों को 77 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त ली, लेकिन दूसरे मैच में कमज़ोर मलेशिया ने पीएनजी को 63 रनों से बुरी तरह हराकर चौंका दिया और सीरीज को 1-1 से बराबर करवाया।
पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 206/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया की टीम 20 ओवर में 129/9 का स्कोर ही बना सकी। पीएनजी के चार्ल्स अमिनी को 53 गेंदों में 91 रनों की नाबाद धुआंधार पारी और साथ में 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अमिनी के अलावा पापुआ न्यू गिनी की पारी में लेगा सियाका ने 35 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
दूसरे मैच में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 161/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 17 ओवर में सिर्फ 98 रन बनाकर ढेर हो गई। मलेशिया के कप्तान वीरनदीप सिंह 46 गेंदों में 65 रनों की नाबाद तेज़ पारी के अलावा सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मलेशिया की पारी में वीरनदीप के अलावा सैयद अज़ीज़ ने 42 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
2 मैचों की सीरीज में पापुआ न्यू गिनी के चार्ल्स अमिनी ने सबसे ज्यादा 124 रन बनाये, जिसमें पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर (91*) का रिकॉर्ड भी उनके नाम रहा। गेंदबाजी में वीरनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जिसमें पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (4/8) का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम रहा। सीरीज में कुल 4 अर्धशतक लगे, वहीं पारी में 3 विकेट लेने का रिकॉर्ड 2 बार बना।