कीर्तिपुर में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में बारिश के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। नीदरलैंड्स और मलेशिया के बीच खेला गया मैच टाई हुआ और सुपर ओवर नहीं होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। इस मैच के बाद मेजबान नेपाल और नीदरलैंड्स ने 24 अप्रैल को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
टॉस हराकर पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में 22 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। विक्रमजीत सिंह 1 और टोबियास वीस एवं बास डी लीड खाता खोले बिना आउट हो गए। यहाँ से बेन कूपर ने पीटर सीलार के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े और उसके बाद टोनी स्टाल (10*) के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। बेन कूपर ने 32 गेंदों में 54 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बारिश के कारण मैच 13 ओवरों का हो गया था और मलेशिया को 120 रनों का लक्ष्य मिला।
मलेशिया की शुरुआत काफी शानदार हुई और 6 ओवर में उन्होंने 56/0 का स्कोर बना लिया था। यहाँ एक बार फिर से बारिश आई और मलेशिया को जीत के लिए 10 ओवरों में 92 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन नीदरलैंड्स ने बढ़िया वापसी करते हुए मलेशिया को 91 के स्कोर पर ही रोक दिया और मैच टाई हो गया। सैयद अज़ीज़ ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये, वहीं सेबस्टियन ब्राट ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
कल त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी लीग मैच में नेपाल का सामना मलेशिया के खिलाफ होगा।