टी20 सीरीज में मेजबानों की एकतरफा हार, तीनों मैच में काफी कम स्कोर 

Photo - Singapore Cricket Facebook
Photo - Singapore Cricket Facebook

सिंगापुर में 8 से 10 जुलाई तक खेले गए 2022 Saudari Cup में मलेशिया ने मेजबान सिंगापुर को 3-0 से हरा दिया। मलेशिया ने सिंगापुर को पहले मैच में 6 विकेट, दूसरे मैच में 75 रन और तीसरे मैच में 79 रनों से हराया।

पहले मैच में सिंगापुर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 78/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया ने 14.3 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। साशा आज़मी को सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 145/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम सिर्फ 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एल्सा हंटर को 53 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे मैच में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 156/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम सिर्फ 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एल्सा हंटर को 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए फिर से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीन मैचों की सीरीज में एल्सा हंटर ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाये, वहीं साशा आज़मी ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए।

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now