IPL 2025 की नीलामी के बीच हुई मल्लिका सागर से बड़ी गलती, गुजरात टाइटंस को हो गया नुकसान; इस खिलाड़ी की बोली में हुआ गोलमाल

Photo Credit: IPL Website
Photo Credit: IPL Website

Mallika Sagar Lapse in concentration during Jos Buttler bidding: IPL के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन जेद्दा में जारी है, जिसका आज पहला दिन है। नीलामी में ऑक्शनर की भूमिका मल्लिका सागर निभा रही हैं, जिन्हें नीलामी करवाने का अच्छा-खासा अनुभव है। 2024 के दौरान भी वही ऑक्शनर थीं। हालांकि, नीलामी के पहले सेट के दौरान उनसे एक बड़ी गलती हुई, जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी को जोस बटलर को खरीदने के लिए 25 लाख रूपये फालतू में भरने पड़े।

Ad

मल्लिका सागर से हुई बड़ी गलती

दरअसल, जोस बटलर को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस और LSG के बीच तगड़ी जंग देखने को मिली। दोनों ने मिलकर बोली को 15 करोड़ से ऊपर बढ़ाया। इस दौरान गुजरात ने बटलर के ऊपर आखिरी बोली 15.50 करोड़ रूपये की लगाई। इसके बाद मल्लिका ने लखनऊ से पूछा कि क्या वे अपनी बोली को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो LSG की फ्रेंचाइजी ने साफ मना कर दिया। लेकिन इसके बाद ऑक्शनर ने आखिरी बोली 15.50 करोड़ बोलने की बजाय गलती से 15.75 करोड़ रूपये बोला। इस तरह मल्लिका की गलती के चलते बटलर 15.75 करोड़ में गुजरात टीम का हिस्सा बने, जबकि उन्हें 15.50 करोड़ ही देने थे। मल्लिका अपनी गलती की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।

गौरलतब हो कि जोस बटलर आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। फ्रेंचाइजी का फैसला हैरान करने वाले था। बटलर एक बड़े खिलाड़ी हैं, जिनके पास कप्तानी के का भी काफी अनुभव है। यही वजह है कि गुजरात की फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए पूरा जोर लगा दिया। बटलर के अलावा गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी खरीदा है। रबाडा को उसने 10.75 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications