वैसे तो इस समय हर किसी पर आईपीएल की ही धुन सवार है और क्यों ना हो ये खेल ही कुछ इतना निराला है। इसके लोग इतने दीवाने हैं कि सब कुछ भूल कर पूरी तरह इसकी यादों में खो जाते हैं यहां तक कि कुछ तो खाना पीना तो दूर अपने व्यापार को भी भूल बैठते हैं। लोगों में आईपीएल कि ये दीवानगी देखकर कोई हैरत की बात नहीं क्रिकेट का ये खेल है ही इतना निराला। लोगों की आईपीएल में ऐसी दिलचस्पी देख कर किसी को कोई ताजुब नहीं होता। ये तो सुना है कि लोग किसी की दीवानगी में हद से गुज़र जाया करते हैं और कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो सालों भर आईपीएल का इंतज़ार करते हैं ताकि आईपीएल के समय वो सट्टा लगा सकें और पैसे कमा सकें जो कि एक अपराध भी है। कुछ लोगों के लिए ये सिर्फ पैसा कमाने की चाह होती है पर कुछ के लिए ये पागलपन बन जाता है, और इस पागलपन में लोग ना जाने क्या क्या कर जाते हैं और कैसी कैसी हदों से भी गुज़र जाते हैं। इन सब के बीच ऐसा पहली बार सुनने को मिल रहा है कि किसी व्यक्ति ने आईपीएल में सट्टा लगाते हुए अपनी ही पत्नि को दांव पर लगा दिया। जी हां सुनने में तो ये बड़ा ही अजीब लग रहा है जब कानपुर के गोविंद नगर थाना में एक महिला ने अपने पति के दोस्त के द्वारा बार बार उसे परेशान करने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में पूछ ताछ के दौरान उस व्यक्ति से जो बात खुलकर सामने आई वो सच में हैरान कर देने वाली थी, जसप्रीत कौर नाम की इस महिला को उसके ही पति रविंदर सिंह ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खेलते हुए दांव पर लगा दिया और खुद ग़ायब हो गया जिसके बाद उसका सटोरी दोस्त उसकी पत्नि को परेशान करने लगा। बाद में तफ्तीश करने के बाद ये पता चला कि उसका पति पेशे से एक शेयर व्यापारी है और साथ ही साथ एक बड़ा सट्टेबाज़ भी जिसने महज़ 7 लाख रूपये के एवज़ में अपनी पत्नि को दांव पर लगा दिया था।