भारत के नए 'जडेजा' ने खेली जबरदस्त पारी, रिंकू सिंह की टीम ने भी दिया करारा जवाब

मानव सुथार और रिंकू सिंह (Photo Credit - @Varungiri0/Getty)
मानव सुथार और रिंकू सिंह (Photo Credit - @Varungiri0/Getty)

India B vs India C, 4th Match : अनंतपुर में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के चौथे मुकाबले में रनों की बारिश हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया सी ने अपनी पहली पारी में 525 रन बना दिए। इशान किशन ने शानदार शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में इंडिया बी की शुरूआत भी काफी शानदार रही है। टीम ने बिना किसी नुकसान के 124 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन 51 और विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन 67 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इंडिया सी ने अपने कल के स्कोर 357/5 से आगे खेलना शुरू किया। टीम के लिए इशान किशन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 126 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 111 रनों की शानदार पारी खेली। साई सुदर्शन ने भी 43 रन बनाए और रजत पाटीदार ने 40 रनों का योगदान दिया। बाबा इंद्रजीत ने 78 रन बनाए। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 74 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

मानव सुथार ने लगाया अर्धशतक, मुकेश कुमार और राहुल चाहर ने लिए 4-4 विकेट

हालांकि 406 रन पर सातवां विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा कि पारी जल्द ना सिमट जाए लेकिन इसके बाद निचले क्रम में मानव सुथार ने शानदार बैटिंग की। उन्होंने पहले मुकाबले में 8 विकेट लेकर गेंदबाजी में दमखम दिखाया था तो इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मानव सुथार ने 156 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली। इसी वजह से उन्हें भारत का दूसरा रवींद्र जडेजा भी कहा जा रहा है। निचले क्रम में अंशुल कंबोज ने उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 27 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। इसी वजह से टीम 525 रन बनाने में कामयाब रही। इंडिया बी की तरफ से मुकेश कुमार और राहुल चाहर ने 4-4 विकेट लिए।

जवाब में इंडिया बी ने भी धमाकेदार शुरूआत की है और अभी तक बिना किसी नुकसान के 124 रन बना लिए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि टीम टोटल कितने रन बना पाती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now